कुमारखंड मधेपुरा संवाददाता
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य ब्यापी धरना परिवार के साथ प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया । आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजीव कुमार सुमन ने किया।धरना प्रदर्शन में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि शिक्षक विगत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। परंतु सरकारी स्तर पर मांगों की पूर्ति के बजाय आंदोलनकारी शिक्षकों पर नियम के विरुद्ध विभिन्न तरह की कार्रवाई की जा रही है ।जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी अराजक स्थिति उत्पन्न किए जाने में सरकारी तंत्रों की पूर्ण भूमिका है। शिक्षक परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है।
वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि जब तक समान काम का समान वेतन, एक समान सेवा शर्त समेत अन्य मांगों की पूर्ति नहीं होती है ।तब तक निरंतर अनिश्चितकालीन सभी स्कूलों में तालाबंदी एवं हड़ताल जारी रहेगा ।जिला सचिव भुवन ने कहा कि 1 मार्च को हड़ताली शिक्षकों के द्वारा पटना में अपने अपने क्षेत्र के विधायक और सांसद का घेराव कर मांग पत्र सौंपा जाएगा । वहीं 5 मार्च को सूबे के सभी जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला जाएगा । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव भुवन कुमार और अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजीव कुमार सुमन के नेतृत्व में धरनारथियों का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम 5 सुत्री मांग पत्र सौंपा ।मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति वेतनमान दिया जाय , पुराने शिक्षकों की भांति सेवा शर्त लागू की जाय, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय, हड़ताली शिक्षकों पर की गई कार्रवाई को अविलंब वापस ली जाय तथा पुरानी पेंशन लागू की किया जाय ।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव कर रहे थे । मौके पर प्रमंडल उपाध्यक्ष रामविलास कुमार, अनंत कुमार, परिमल कुमार, नरेश कुमार महाराणा, संजय कुमार ,जयप्रकाश यादव , विकास कुमार सिंह ,रविंद्र कुमार रवि, नन्दन कुमार , रविंद्र , जयप्रकाश यादव सुधीर कुमार, संजय कुमार,बिनोद कुमार, मोहम्मद मजहर आलम, अरविंद कुमार पासवान, ए रहमान , बौबी, सुशीला कुमारी, रेखा कुमारी, रामवती कुमारी, कुमारी करुणा, धीरज कुमार, नंदन कुमार, मंजू कुमारी, बिहारी सरदार और नारायण राम आदि आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।