
सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ नियमित और नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर
15 फरवरी को सरकार के विरुद्ध निकाला जायेगा मशाल जुलूस
चौसा,मधेपुरा संवाददाता
सूबे के नियमित व नियोजित शिक्षक अपनी पूर्व घोषित मांगों को लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर जायेगें। प्रखंड के शिक्षकों ने हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। 15 फरवरी को चौसा में मशाल जुलूस निकाला जायेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव कृष्णगोपाल पासवान के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने बीडीओ,थानाध्यक्ष और बीईओ को स्मार पत्र सौंपा है।
दिए गए स्मार पत्र में कहा गया है कि नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा स्थानांतरण, सेवा शर्त देने का काम करें। साथ यह भी कहा कि 17 फरवरी से सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी और 15 फरवरी को मशाल जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगायें जाएंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ चौसा इकाई के सचिव कृष्ण गोपाल पासवान, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार,टी ई टी शिक्षक संघ के अध्यक्ष भालचंद्र मंडल ने कहा कि शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अपने बहुप्रतिक्षित माँग ‘समान काम समान वेतन’ को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है जो पूर्ण:सफल होगा। इस दौरान शिक्षक कोई भी शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक कार्य नही करेंगे। इस मौके पर संकुल समन्वयक विजय कुमार,जवाहर चौधरी, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि मोहम्मद ऐसुर रहमान बीआरपी अनिल शर्मा समेत दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित थे।