
रिपोर्ट- विकास कुमार घैलाढ़ प्रखंड जिला मधेपुरा
दोनों पक्षों से आवेदन मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी :- ओपी प्रभारी
परमानंदपुर ओपी क्षेत्र के बरदाहा पंचायत वार्ड नंबर 7 पथराहा निवासी शुक्रवार की देर शाम बकरी द्वारा फसल चरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई! मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले! इसके वजह से गांव में भगदड़ मच गई! इस दौरान दोनों पक्षों से महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए! घायल झूरी लाल मंडल ने बताया की विष्णुदेव मंडल की बकरी धान की फसल चर गई थी! इसको लेकर उनके यहां जब कहने के लिए गए तो विष्णुदेव मंडल के परिजन हमें गाली गलौज देने लगे! इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई! उसमें झूरी लाल मंडल’ सुनीता देवी’ पिंटू कुमार ‘सावित्री देवी व पंकज मंडल बुरी तरह घायल हो गए! वहीं दूसरे पक्ष विष्णु मंडल की तरफ से दो व्यक्ति जख्मी हुए! ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत करवाया गया! आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को घैलाढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया! जहां उनका इलाज किया गया! परमानंदपुर ओपी प्रभारी झोटी राम ने बताया की मारपीट की घटना की जानकारी हुई है! दोनों पक्षों से आवेदन मिला है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी!