
माता काली को नम आंखों से दी विदाई
खुरहान में माता दक्षिण काली की प्रतिमा को मंगलवार की शाम श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी। खुरहान के काली मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा को ग्रामीणों ने पूरे गांव का भ्रमण कराते हुए बाजार स्थित शिव मंदिर पोखर में विसर्जित किया।
आलमनगर ड्योढ़ी में स्थापित माता काली की प्रतिमा बाजार के पोखर में विसर्जित किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। भर्राही में काली पूजा मेला शुरू:मधेपुरा। शहर से सटे भर्राही बाजार स्थित हटिया प्रांगण में काली पूजा मेला मंगलवार से शुरू हो गया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद साह ने बताया चार दिनों तक माता काली की भव्य पूजा के साथ भव्य आरती की जाती है। इस मेला में मदनपुर पंचायत के ग्रामीण के अलावा भर्राही, मानिकपुर, मरुआहा, मधुबन, मुरहो, राजपुर, बेतौना, मधेपुरा के लोग जुटते हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान