डायरिया की चपेट में एक ही परिवार के 15 लोग
पटोरी पंचायत वार्ड नौ में रविवार को एक ही परिवार के 15 लोग डायरिया की चपेट में आ गये। बताया गया कि छठ घाट से वापस आने के बाद अचानक सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गयी। आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने घरेलू उपचार के बाद सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने पीड़ितों का इलाज शुरू किया। डायरिया पीड़ितों में महेंद्र पंडित, मुस्कान कुमारी, अभिलाषा कुमारी, गणेश पंडित, मनीष कुमार, रितु कुमारी, आशा देवी, बीणा देवी, सूरज कुमार, सियादेवी, आशीष कुमार, स्वाति कुमारी, रामकुमार, अंजू कुमारी का इलाज सिंहेश्वर अस्पताल में चल रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ आनंद भगत ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं।