Home मधेपुरा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत से कोहराम

नदी में डूबने से दो युवकों की मौत से कोहराम

2 second read
Comments Off on नदी में डूबने से दो युवकों की मौत से कोहराम
0
152

नदी में डूबने से दो युवकों की मौत से कोहराम

रतवारा सहायक थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार की शाम डूबने से दो युवक की मौत हो गयी। छठ के मौके पर में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पांव फिसलने से दोनों घटनाएं घटीं। दोनों हादसे के बाद छठ का उत्सवी माहौल गम में तब्दील हो गया।

बताया गया कि खापुर पंचायत के कोदराघाट धार में अर्घ्य देने के दौरान सत्यनारायण शर्मा का पुत्र ललटुन कुमार शर्मा (22) नदी में डूब गया। करीब तीन घंटा बाद ग्रामीण युवाओं की मदद से शव को बरामद किया गया। दूसरी घटना रतवारा पंचायत के ललिया पुनर्वास गांव में भी अर्घ्य देने के दौरान घटी। स्व. छोटेलाल मिस्त्री का पुत्र बिट्टू कुमार मिस्त्री (18) की अर्घ्य देने के दौरान डूबने से मौत हो गयी।

गोताखोरों को स्थानीय लोगों की मदद से करबी पांच घंटे बाद व शव को बरामद करने में कामयाबी मिली। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि दोनों घाटों पर तैराक तैनात नहीं किए गए थे। तैराक रहने पर हादसे को टाला जा सकता था।

मौके पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर, रतवारा थानाध्यक्ष श्रीनिवास चौधरी, प्रखंड प्रमुख नकुलदेव पासवान आदि मौजूद रहे। अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि दोनों जगह पर लोग कम संख्या में छठ घाट में शामिल हुए थे। किसी भी स्तर से इन घाटों की जानकारी नहीं मिल पाई थी। इस कारण कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई।

गोद भराई से पूर्व उजड़ गई सिंदूर: आलमनगर। कोदराघाट में मृतक ललटून की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व चौसा थाना क्षेत्र के सहुरिया टोला में मंगली देवी के साथ हुई थी। हादसे में पति की मौत होने के कारण मंगली का गोद भरने से पहले ही उनकी सिंदूर उजड़ गई। ललटून दो भाई था जिसमें वह बड़ा था। उसी के भरोसे बूढ़े मां बाप- सहित परिवार का भरण पोषण होता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था। ललटून के मौत से एक परिवार में कोहराम मचने के साथ ही गांव में मातम की हो गयी।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…