
डिग्री पार्ट टू के रिजल्ट में 71 प्रतिशत पास
बीएनएमयू के स्नातक द्वितीय खंड 2018 के परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली और परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार न्ने रिजल्ट प्रकाशित किया। प्रोवीसी ने बताया कि सभी रिजल्ट को बीएनएमयू के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
प्रोवीसी ने बताया कि कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से 51186 छात्रों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे, जिसमें 36400 छात्रों को पास विथ ऑनर्स घोषित किया गया। जोकि 71 प्रतिशत है।उन्होंने बताया कि 1537 छात्र फेल घोषित किए गए हैं। जबकि 7344 छात्र प्रमोटेड हुए हैं। क्वालीफाई छात्रों की संख्या 4322 जबकि पार्टली क्वालीफाई छात्रों की संख्या 179 फेल और डिसक्वालीफाई छात्रों की संख्या 959 है।
परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1211 था। पूरे रिजल्ट प्रक्रिया में मात्र 193 परीक्षार्थी परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है। प्रति कुलपति ने बताया कि अंक पत्र महाविद्यालयों को बाद में भेजा जाएगा। फिलहाल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर ही देख सकेंगे।रिजल्ट प्रकाशित करने के मौके पर विवि के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्रोत-हिन्दुस्तान