
आरएसएस ने मनाया विजय दिवस
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सोमवार को मां दुर्गा व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार महायज्ञ को विजय दिवस के रूप में में मनाया। मौके पर शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार महायज्ञ में दंड प्रहार कर 1971 के शहीदों को आहूति दी।
शाखा पालक नीरज कुमार बबलु ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान 93 हजार पाक सैनिकों ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
इस दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। उन्हीं शहीद सैनिकों के सम्मान में आरएसएस विजय दिवस के रूप में दंड प्रहार महायज्ञ का आयोजन करता है। संघ के स्वयंसेवक एक हजार प्रहार करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य हिन्दू युवाओं को संगठित, दृढ़ निश्चयी, शक्ति संपन्न और पुरुषार्थी बनाना है।
उन्होंने बताया कि इस यज्ञ में आरएसएस के बाल, तरुण, प्रौढ़ और व्यावसायी स्वयंसेवक इस महायज्ञ में दंड प्रहार लगाकर अपनी आहूति देते हैं और शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हैं। कार्यक्रम में शाखा की ओर से एक हजार दंड प्रहार करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। मौके पर नगर कार्यवाहक ललन कुमार, जिला संपर्क प्रमुख गुलजार बंटी, जिला प्रचार प्रमुख तरुण कुमार, उपस्थिति प्रमुख संजीव कुमार, स्वयंसेवक दिलीप सिंह, राजकुमार, चिरंजीवी साह, केशव कुमार, नमन कुमार, आर्यन कुमार, आदित्य कुमार, दिव्यम कुमार, पंकज सिंह, कौशल कुमार, केशव कुमार, निशांत कुमार और रौनक कुमार आदि मौजूद रहे।
Source-HINDUSTAN