
धनतेरस पर जिले में 60 करोड़ से अधिक का कारोबार
धनतेरस पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। शुक्रवार को दिनभर अलग-अलग दुकानों में सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। खासकर शाम से ज्वेलरी और बर्तन दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में ग्राहकों की अधिक भीड़ दिखी। लोगों में खरीदारी के प्रति जबर्दस्त उत्साह दिखा। धनतेरस पर सबसे अधिक कारोबार ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में हुआ।
सर्राफा बाजार में भी कारोबार जमकर हुआ। ऑटो मोबाइल व्यवसाय ने जिले में सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को पीछे छोड़ दिया। ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ का कारोबार किये जाने की बात कही जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक जिले में धनतेरस पर लगभग 55 से 60 करोड़ तक का कारोबार होने की बात कही जा रही है। शहरी इलाकों में ज्वेलरी, टीवी, फ्रिज के अलावा बर्तनों दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगी रही।
विभिन्न कंपनियों की बाइक शो-रूम में भारी भीड़ देखी गयी। धनतेरस का दिन शुभ मानते हुए लोगों ने बढ़चढ़ कर सोने और चांदी की जमकर खरीदारी की। सोने और चांदी के सिक्कों के अलावा विभिन्न प्रकार के गहने और चांदी के बर्तन भी खरीदे। इस बार बैंकों और पोस्ट ऑफिस में सिक्कों की बिक्री नहीं होने से बाजार की ज्वेलरी दुकानों में सिक्के की खुब बिक्री हुई।
स्रोत-हिन्दुस्तान