
कमीशन भुगतान की मांग को ले प्रदर्शन
बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रे न्चाईजी कामगार संघ के नेतृत्व में अतिरिक्त कमीशन भुगतान की मांग को लेकर बिजली ऑफिस में कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना का नेतृत्व करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि रूरल रेवेन्यू फ्रेन्चाईजी योजना के तहत वर्ष 2013 से पूरे बिहार में घर-घर जाकर बिल रीडिंग व राजस्व वसूली का काम करते रहे हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा अतिरिक्त कमीशन और बोनस का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीडी बच्चन ने कहा कि विभाग रूरल रेवेन्यू फ्रेन्चाईजी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसका खामियाजा विभाग व सरकार को आनेवाले विधानसभा चुनाव 2020 में भुगतना पड़ेगा। प्रदेश सचिव वरुण कुमार मेहता ने कहा कि घर-घर जाकर आरआरएफ मीटर रीडिंग व राजस्व वसूली का काम करते हैं, लेकिन विभागीय अधिसूचना के मुताबिक सही कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, प्रधान सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई साकारात्मक पहल नहीं किया है। मौके पर आरआरएफ रविन्द्र कुमार रवि, सतीश कुमार, आदित्य कुमार रमण, विकास राज, पवन कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार ,ब्रजनंदन कुमार, मो. नसीम, संजय, प्रीतम,बंसीधर, लालू, मणीन्द्र, शशिकांत, जावेद, मो. कयाम, विश्वनाथ, नीतीश, सिंटू, प्रवीण, संजीव, शिवम, भाष्कर कुमार आदि आरआरएफ मौजूद थे।
Source- Hindustan