Home मधेपुरा केंद्रीय टीम ने प्रखंड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने प्रखंड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

1 second read
Comments Off on केंद्रीय टीम ने प्रखंड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
0
376

केंद्रीय टीम ने प्रखंड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

प्रखंड के सिंहपुर गढ़िया, परमानंदपुर, पुरैनी और रौता पंचायतों में शुक्रवार को दो सदस्यीय टीम ने जीपीडीपी योजनाओं के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय जांच टीम ने योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, समिति सदस्य, सरपंच, विभिन्न वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, विकास मित्र, आवास सहायक आदि के साथ इन पंचायत में आयोजित आमसभा में उपस्थित लोगों को जीपीडीपी के तहत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सचिव सह निदेशक एसएन सिंह तथा ऋषभ कुमार यादव के नेतृत्व में दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने चारों पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली सड़क, नली- गली सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान इन चारों पंचायत में आयोजित आम सभा की बैठक में भी भाग लेकर जीपीडीपी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

केंद्रीय टीम के सदस्य ने पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत से जुड़े सभी कर्मियों को जीपीडीपी योजना को सही रूप में अमलीजामा पहनाने और पंचायत के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पूरा करने का निर्देश भी दिया। मौके पर मनरेगा जेई पीके प्रवीण, जेई शंकर कुमार, पंचायत सचिव शहाबुद्दीन, मुखिया खुर्शीद हयात, श्यामसुंदर राम ,मुन्नी देवी, पूनम देवी, अशोक मेहता, योग प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, राजीव रंजन सहित सभी पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, विकास मित्र, सहायक, पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…