शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
बिहारीगंज – मुरलीगंज मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की अहले सुबह एक निजी बस व टेम्पो की टक्कर में दो लोगों की मौत होने के कारण दो परिवारों में मातम पसर गया। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के तिराशी गांव के वार्ड पांच के कुल छह व्यक्ति रोजगार के लिए पंजाब जा रहे थे। दुर्घटना में 22 वर्षीय चुनचुन चौधरी और 26 वर्षीय सुनील ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से जख्मी श्रवण कुमार की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
मौत की खबर सुन गांव में एक बारगी खामोशी छा गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। मृतक के शव घर पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। काफी संख्या में ग्रामीण ढांढ़स देने मृतक के घर पहुंचे। मालूम हो कि लक्ष्मीपुर पंचायत के तिरासी टोला के छह मजदूर रोजी रोटी की तलाश में अनाज मंडी में काम करने के लिए पंजाब जा रहा थे।
मुरलीगंज पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से टक्कर होने के कारण वे हादसे का शिकार हो गए। मृतक चुनचुन कुमार की पत्नी का रोरो कर बुरा हाल है। ग्रामीण बताते हैं कि पांच माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। वही सुनील ठाकुर की पत्नी भी बेसुध नजर आयी।
स्रोत-हिन्दुस्तान