Home मधेपुरा बीएनएमयू को मिले इतिहास विभाग में 15 शिक्षक

बीएनएमयू को मिले इतिहास विभाग में 15 शिक्षक

1 second read
Comments Off on बीएनएमयू को मिले इतिहास विभाग में 15 शिक्षक
0
200

बीएनएमयू को मिले इतिहास विभाग में 15 शिक्षक

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बीपीएससी द्वारा 15 शिक्षकों का चयन किया गया। इस आलोक में कुलसचिव कायार्लय जारी पत्र में कहा गया है कि विवेक कुमार को एमएलटी कॉलेज सहरसा, संतोष कुमार को पीएस कॉलेज, मधेपुरा, अनिल कुमार को बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा, प्रीति कुमारी को एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर, मनीष कुमार को केपी कॉलेज, मुरलीगंज में योगदान देंगे।

वहीं अर्चना चौधरी को पीजी सेन्टर सहरसा, प्रभाकर कुमार को बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा, स्वर्ण मणि को टीपी कॉलेज, मधेपुरा, मधुलिका सिंहा को आरजेएम कॉलेज, सहरसा, अमिश कु. को आरएम कॉलेज सहरसा, अमरेन्द्र कु. को केपी कॉलेज, मुरलीगंज, संजीव कु को एमएचएम कॉलेज, सोनबरसा, मो तौकीर हासिम को एचपीएस कॉलेज, निर्मली सुपौल, दीपक कुमार को बीएसएस कॉलेज सुपौल, अरुण कुमार महतो को एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज में पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।

मंगलवार को स्वर्ण मणि ने टीपी कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव के समक्ष अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपना योगदान समर्पित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे यहां इतिहास विषय में पद खाली था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब इतिहास विषय की पढ़ाई और भी सुचारू रूप से चलेगी। यहां के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा अवसर होगा। उन्होंने योगदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वर्ण मणि का सभी शिक्षकों से परिचय कराया। वहीं बीएनएमभी कॉलेज में डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. आनंद कुमार ने योगदान लिया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीएन पीयूष सहित शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। टीपी कॉलेज में योगदान के समय जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, नरेश यादव, इतिहास विभाग के एचओडी गजेन्द्र यादव, राजनीति विज्ञान के एचओडी सह सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, अपूर्व कुमार मल्लिक, राजनीति विज्ञान विभाग के रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, शिक्षक सुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव, खुशबू शुक्ला, प्रकृति कुमारी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ वीणा कुमारी, डॉ रोहणी कुमारी, डॉ मुमताज आलम, डॉ उपेन्द्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार मनीष कुमार, हिमांशु राज, सुनील, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…