बिजली की समस्या पर भड़का गुस्सा, किया सड़क जाम
मधेपुरा:- उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के रहटा के लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर एनएच 106 को जाम कर दिया। टायर जलाकर बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी की वजह से 15 दिनों से परेशान हैं। अधिक उपभोक्ताओं के रहने बाद भी कम केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है। इस कारण बार-बार ट्रांसफार्मर में खराबी आ जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी पर लोगों से रुपये लेकर ट्रांसफॉर्मर लगाने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान जाम हटाने पहुंचे अंचलाधिकारी विजय कुमार राय को भी लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सीओ ने काफी देर तक जाम हटाने के लिए प्रयास किया, लेकिन लोगों ने साफ तौर पर मना कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों नें उदाकिशुनगंज-फुलौत मुख्य मार्ग को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रहटा फनहन पंचायत निवासी लगभग नौ वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर हजारों उपभोक्ता हैं। इस हिसाब से दो सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगना चाहिए। लेकिन यहां मात्र 63 केबी का ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की समस्या को जानबूझ कर उत्पन्न किया जाता है। इस वजह से प्रत्येक माह बिजली की समस्या हो जाती है। मामले को लेकर अधिकारियों के द्वारा टालमटोल किया जाता है। लोगों ने बताया कि बिना सूचना के विद्युत विभाग दर्जनों गांव की बिजली काट लेते हैं। इससे समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस संबंध में अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों को जब फोन कर सूचना देने का प्रयास किया जाता है तो अधिकारी फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं। लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहा। उसके जाम स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने मौके पर से बिजली विभाग के अधिकारी से बात की। बिजली विभाग के अधिकारी ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आठ घंटे का समय लिया। उसके बाद लोगों ने जाम हटाया। प्रदर्शन में मु. जियायुल, मु. मिरजान, तौसीफ़, आसिफ, रेहान, सद्दाम, अमर, शाकिब, निसार, अमर आशीष, जिलानी, हाफिज, फारूख, मंजूर, रजबुल आदि मौजूद थे।