बिहारीगंज पुलिस ने साइबर गिरोह के एक सदस्य को शेखपुरा जिला से किया गिरफ्तार।
देश भर में साइबर क्राइम पांव पसारता जा रहा है। लोगों को फर्जी लालच देकर उन्हें साइबर ठगी के जाल में फंसाते हैं।और मेहनत की कमाई मिनटों में लूट लेते हैं। बिहारीगंज पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है।जो लोगों को सीएसपी दिलाने के नाम पर रुपये ठगता था।ठगी का केस भी बिहारीगंज थाना में बैजनाथपुर के गौतम ने दर्ज कराया था। एक साइबर ठगी के शिकार पर शिकायत करते हुए। पुलिस ने ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा शेखपुरा बिहार से किया है। दरअसल 4 सितंबर को बैजनाथपुर वार्ड नंबर 2 के निवासी रामस्वरूप कुमार के पुत्र गौतम कुमार से सीएसपी खुलवाने के नाम पर 6 लाख 8 हजार 500 सौ रुपया ठगी करने की शिकायत कराई गई थी। बिहारीगंज पुलिस मामला को गंभीर रूप से लेते हुए। अनुसंधान के लिए एस आई सुरेंद्र कुमार,उदय तिर्की निकले थे। इस दौरान संदीप कुमार उर्फ विजय पिता-दामोदर महतो जिला शेखपुरा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया अपराधी के पास से दो मोबाइल तीन एटीएम कार्ड मद किया गया गया। थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक पार्सल का काम करता था वही गुलशन कुमार उर्फ निखिल सिन्हा अमित कुमार रोशन कुमार तीनों एक ही भाई है जोकि साइबर ठगी का काम करता है। फिलहाल बहुत सारे ऐसी मामला है जिसका उद्द्भेदन किया जा रहा है।
संजय कुमार सुमन मधेपुरा