आपको बताते चलें कि मधेपुरा में लगातार रक्त वीरों ने रक्तदान कर कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों को बचाएं और लगातार बचाने का काम कर रहे हैं इसी सिलसिले में बुधवार को भी मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल में एक महिला गंभीर बीमारी के कारण जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही थी उसे ए नेगेटिव खून की आवश्यकता पड़ी तो मधेपुरा के ही कुछ युवाओं को जानकारी मिली तो इन्हें ब्लड मुहिया करवाने का प्रयास करने के दौरान
मधेपुरा के प्रांगण रंगमंच के सुनित कुमार सिंगर से दिपक यादव को पता चला कि क्रिश्चियन अस्पताल मिशन, मधेपुरा में भर्ती अंजू देवी पिता का नाम- अनिरुद्ध सिंह, चतरा, जिला मधेपुरा को ब्लड ग्रुप- A नेगेटिव की जरूरत है। परिजन पिछले तीन दिनों से A निगेटिव ब्लड खोज रहे हैं। समाजिक कार्यकर्त्ता दिपक यादव ने बड़े भाई मुकुल यादव से संपर्क किया और परिजनों को सदर अस्पताल में अविलंब ही ब्लड मुहैया कराया गया। रक्तदान जीवनदान करके देखो अच्छा लगता हैं। प्रांगण रंगमंच के कार्यकारणी सदस्य विक्की विनायक निर्माण बताया कि बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रांगण रंगमंच के ब्लड डोनेट ऐप के माध्यम से अब तक पूरे बिहार में 15 यूनिट और स्थानीय स्तर पर लगभग 100 यूनिट रक्त डोनेट किया जा चुका है।