Home मधेपुरा फैसले के बाद सामान्य रहा माहौल

फैसले के बाद सामान्य रहा माहौल

2 second read
Comments Off on फैसले के बाद सामान्य रहा माहौल
0
156

फैसले के बाद सामान्य रहा माहौल

अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद प्रखंड क्षेत्र में स्थिति सामान्य रही। राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आने लोगों में जहां हर्ष का माहौल है। शनिवार की सुबह से ही लोग टीवी और सेलफोन पर नजरें टिकाए बैठे थे। जैसे- जैसे फैसले की घड़ी करीब आ रही थी, लोगों के दिलों की धड़कनें तेज होती जा जा रही थी। कोर्ट का निर्णय सुनते ही कुछ लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और पटाखे लेकर घर से बाहर आ गए। पटाखों के एक- दो धमाके के बाद ही माहौल शांत हो गया।

कोर्ट के फैसले के बाद विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड प्रशासन काफी चौकसी बरत रहा था। बीडीओ अमित कुमार, सीओ रवीश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार और अरार ओपीध्यक्ष राजबली कुमार जगह – जगह स्थिति का जायजा लेते देखे गए।

मुरलीगंज निप्र के अनुसार। अयोध्या के राम मंदिर मामले में शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले का लोगों ने स्वागत कर खुशी जतायी है। इस फैसले से जुड़ी खबरों को सुनने के लिए दुकानों और घरों में लोग सुबह साढ़े नौ बजे से ही टीवी के सामने जमे रहे। राम मंदिर पर फैसला के बाद लोगों में उत्साह देखा गया। दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में फैसले का स्वागत किया।

विधि व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील जगहों के साथ साथ विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी। बीडीओ ललन कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष संजीव कुमार लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। काशीपुर मस्जिद चौक पर एसआई त्रिलोकी शर्मा पुलिस बल के साथ तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांतिपूर्ण रहा माहौल:पुरैनी। अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस गश्त तेज रही।

सीओ राम अवतार यादव और थानाध्यक्ष सुबोध यादव एक साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक और सघन आबादी वाले गांव का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। दोपहर बाद एसडीएम एस जेड हसन और एसडीपीओ सीपी यादव ने मुख्य सड़क से थाना पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…