iमधेपुरा शहर से एक बड़ी खबर आ रही है की तमाम प्रशाशनिक कार्यालयों के बीचों-बीच भदोल गाँव के एक गरीब परिवार न्याय के लिये पिछले तीन दिनों से अनसन पर बैठा है लेकिन न जिला प्रशाषन का इस ओर ध्यान गया और न ही जनप्रतिनिधियों का.!
आज जब एनएसयूआई के छात्र जिला अध्यक्ष निशांत यादव को जब इसकी जानकारी हुई तो निशांत यादव खुद को उनसे मिलने से रोक न सका । अपने साथियों के साथ पहुँचकर जब उनसे बात करना शुरू किया तो वँहा बैठी महिलाएं फफककर रो पड़ी और कहने लगी चार दिन हो गए है लेकिन अबतक कोई मिलने नही आया है ।
बात करने के बाद मालूम हुआ कि गाँव के एक दबंग ने उनके पति की हत्या कर दिया और पुलिस प्रशाषन भी अपराधियों को ही संरक्षण दे रहा है कोई गिरफ्तारी नही हुई है और दोषियों के नाम भी छाँटा जा रहा है ।
आश्चर्य की बात ये है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी मेडिकल टीम अभी तक देखने नही आई है..दो महिलाओं की हालत बहुत गंभीर है ।
मैंने अस्वासन दिया कि मैं आपलोगों के साथ हूँ…फिर मैं अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार से मिलकर बात किया और तुरंत मेडिकल टीम को भिजवाया.!अब जल्द पदाधिकारियों से बात कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा ।