आलमनगर: रसोइया संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
प्रखंड परिसर में रविवार को मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले बैठक आयोजित कर रसोईया को जागरूक करने पर बल दिया गया। अध्यक्षता संघ के प्रदेश सचिव कृत्यानंद देशराज ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में नशाखोरी, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि से होने वाले नुकसान को लेकर रसोईया को जागरूक किया गया है। साथ ही आपसी भाईचारा के साथ सामाजिक, आर्थिक और नैतिक विकास के लिए भी जागरूक किया गया।
बैठक में रसोईया संघ की दस प्रमुख मांगों पर भी चर्चा की गयी। बताया गया कि महंगाई और समय को देखते हुए एमडीएम में ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने, रसोईया को दस हजार मानदेय देने, सरकार के द्वारा पांच लाख का मुफ्त बीमा कराने, महिला रसोइयों को विशेष अवकाश और मातृत्व अवकाश का लाभ देने आदि मांगों पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला महासचिव गौरव कुमार के अलावा दर्जनों रसोईया शामिल थे।
Source- Hindustan