अपराधियों का पीछा कर रही है पुलिस ‘ नहीं बचेंगे आरोपी’ की जाएगी कड़ी कार्यवाही- संजय कुमार
गम्हरिया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव हत्या मामले में शामिल एक और नामजद पुलिस दबिश के कारण मंगलवार को गम्हरिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया !आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ हिमांशु गम्हरिया थाना क्षेत्र के टोकसीहपुर वार्ड संख्या आठ निवासी अर्जुन प्रसाद यादव का पुत्र बताया जा रहा है ! बिट्टू कुख्यात अपराधी हिटलर का साथी है तथा हत्या के दिन संदीप यादव के जोगबनी स्थित आवास पर आयोजित भोज में शामिल हुआ था! महज 21 साल के बिट्टू ने अशोक कुमार यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता ही नहीं स्वीकार की है बल्कि हत्याकांड से जुड़े कुछ राज को बेपर्दा भी कर दिया है !
एसपी संजय कुमार ने बिट्टू के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि वह हत्याकांड में शामिल अपराधियों का राजदार ही नहीं बल्कि साजिश में भी महती भूमिका निभाया है! बढती पुलिस दबिश का ही नतीजा है कि बिट्टू बिट्टू थाने आकर अपने को कानून के हवाले कर दिया पूछताछ के दौरान उसने कई दफन राज का भी खुलासा किया है!