सवा 14 करोड़ की आठ सड़क योजना का किया शिलान्यास
sc-st मंत्री डॉ रमेश ऋषि देव ने सिंघेश्वर विधानसभा के सिंघेश्वर प्रखंड में सवा 14 करोड़ का आठ सड़क की योजनाओं का शिलान्यास किया! इस दौरान मंत्री डाक्टर रमेश ऋषि देव ने बताया कि मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया है ! ताकि ग्रामीणों को घर तक जाने में कोई तकलीफ नहीं हो! उन्होंने बताया कि कटैया पंचायत भवन से पश्चिम कटैया शर्मा टोला तक 2.185 किलोमीटर तक 1 करोड़ 77 लाख 65 हजार रुपये से सड़क निर्माण होगा! वही रूपौली पक्की रोड कटैया पूरब टोला होकर बाबा सिंघेश्वर कॉलेज तक’ बभनी से कानहुआ गोढ़ियारी तक’ रुपौली पक्की सड़क से चौहान टोला तारी यादव टोला तक’ जजहट सवेला पंचायत के मजरहत मेन रोड बजरंगबली चौक से इस्लामपुर तक आदि का निर्माण कार्य शामिल है उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के शिलान्यास के साथ काम भी शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ मिल सके इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सियाराम यादव’ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक यादव’ प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल’ मिथुन कुमार ‘अर्जुन मंडल व शिबू मंडल भी मौजूद थे!