353 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी
जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। मानव शृंखला को यादगार बनाने के लिए शुक्रवार को जिला संचालन समिति की बैठक झल्लूबाबू सभागार में हुई। संचालन समिति की अध्यक्षता करते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि 19 जनवरी को जिले में 353 किलोमीटर मानव शृंखला बनाया जाएगा।
उन्होंने माइक्रोप्लानिंग के तहत सेक्टर इंचार्ज का मनोनयन, सेक्टरवाईज प्रतिभागियों की सूची, मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था, रोड मार्किंग और श्रृंखला मार्ग पर एम्बुलेंस व पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मानव श्रृंखला को लेकर प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, कला जत्था, छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक डीपीओ साक्षरता नारद द्विवेदी ने कहा कि मानव शृंखला को लेकर छात्रों के बीच प्रखंड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने वातावरण निर्माण को लेकर रैली, मशाल जुलूस, प्रभातफेरी, जन संपर्क, साईिकल रैली और पदयात्रा आयोजन की बात कही। राज्य संसाधन समूह के सदस्य मानवेन्द्र कुमार ने कहा कि बनने वाली मानव शृंखला के लिए बहुआयामी गतिविधियां, तैयारी एवं प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जतायी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवकों द्वारा विभिन्न जगहों पर नारा लेखन किया जा रहा है। समारोह का संचालन करते हुए डीडीसी बिनोद कुमार सिंह ने प्रखंड स्तरीय बैठक, पंचायत स्तरीय बैठक आयोजन करने सहित स्कूली बच्चों, शिक्षकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की भागीदारी पर बल दिया। बैठक के बाद डीएम ने मानव श्रृंखला को लेकर जागरूता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरुक करेंगे। मौके पर एसपी संजय कुमार, सदर एसडीएम वृंदालाल, एसडीएम एसजेड हसन, डीईओ उग्रेश प्रसाद मंडल, डीपीआरओ रजनीय राय, पंचायत राज पदाधिकारी अल्लमा मुख्तार, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार, डीपीओ एमडीएम केएन सादा, डीएओ रामविलाश मिश्र, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीईओ सहित सभी केआरपी मौजूद थे।
Source-HINDUSTAN