सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
गणेशपुर पंचायत के ओरलाहा में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। पंचम वित्त आयोग से नहर पर लगभग 400 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने मुखिया पर निर्माण कार्य में मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण मिथिलेश यादव, योगेन्द्र महतो, संजीव कुमार, गोरेलाल यादव, संटू कुमार, नागेश्वर साह, अमीर यादव, भवीचंद दास, जीतेन्द्र महतो, राजेश दास और सरंजीत दास आदि ने बताया कि करीब छह लाख की लागत से बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में 8 इंच पीसीसी ढलाई करने का प्रावधान है।
लेकिन कहीं पांच तो कहीं छह इंच ही पीसीसी ढलाई किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ बीरेन्द्र कुमार ने रविवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। बीडीओ ने निर्देश दिया था कि सभी जगह एक समान ढलाई कार्य होना चाहिए। लेकिन बीडीओ के निर्देश को दरकिनार कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि योजना से संबंधित बोर्ड भी स्थल पर नहीं लगाया गया है। उधर मुखिया मो. वाजिद का कहना है कि निर्माण कार्य सही किया गया है। किये गये काम के अनुसार ही एमबी बुक कराया जाएगा। कुछ लोग बेवजह राजनीति कर विकास कार्य को रोकने की साजिश कर रहे हैं। कनीय अभियंता जय कुमार सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं होने पर एमबी में कटौती की जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान