नियोजित शिक्षकों ने विधि मंत्री के आवास पर दिया धरना
मधेपुरा संवाददाता
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रविवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रखंड अध्यक्षों ने एक साथ विधायक के आवास पर धरना दिया। आलमनगर के विधायक सह बिहार सरकार के लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के बालाटोल स्थित आवास पर नियोजित शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार एक दिवसीय शांति पूर्ण रूप से धरना कार्यक्रम किया।
बताया गया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर आलमनगर विधानसभा अंतर्गत चौसा, पुरैनी और आलमनगर के हड़ताली शिक्षकों ने एक साथ धरना देकर विधायक सह मंत्री श्री यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह मांग समान काम के लिए समान वेतन हेतु ज्ञापन दिया। विधायक सह मंत्री श्री यादव के गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कुरसंडी पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर यादव को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने सरकार से समान काम के लिए समान वेतन का मांग किया है। मांगे पूरी नहीं होने तक शिक्षकों ने सैद्धांतिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत जारी रखने की बात कही। मौके पर समन्वय समिति के संजीव कुमार सुमन अभय कुमार पवन कुमार अंबिका नंदराम,धीरेंद्र कुमार राम,भालचंद्र मंडल, संजय कुमार सुमन,सुनील कुमार यादव,शारिक अनवर,बिगनेश राय,जवाहर चौधरी, पंकज कुमार भगत, अनिल कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार राम, श्वेता सिन्हा, अनिल कुमार, गोविंद कुमार, रामचंद्र मंडल, लालू कुमार, तबरेज आलम, शमीम अख्तर, प्रशांत कुमार, जावेद आलम, बिरेन्द्र कुमार मंडल, अखिलेश कुमार, संजय राम, राजकुमार यादव, गुड्डु कुमार, प्रणव कुमार, मुन्ना कुमार, मुकुन्द कुमार यादव, मुकेश कुमार अन्य सैकड़ों नियोजित शिक्षक मौजूद थे।