अनियंत्रित बाइक ने एक व्यक्ति को मारा धक्का गंभीर रूप से घायल सीएचसी में भर्ती
कुमारखंड मधेपुरा संवाददाता
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत स्थित रामनगर से गढ़िया जाने वाली पक्की सड़क पर गैस एजेंसी के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्का से एक अधेर व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। जानकारी अनुसार इसराईन बेला पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक निवासी शिवन मेहता गढ़िया से रामनगर जाने वाली पक्की सड़क पर गैस एजेंसी के समीप खड़े थे। रामनगर की ओर से आ रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने जबरदस्त धक्का मार कर घायल कर दिया। घायल शिवन मेहता को परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।