भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने सदर प्रखंड के धुरगांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो बाइक भी जब्त कर ली है। उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि सदर प्रखंड के धुरगांव में मुरलीगंज के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप आ रही है। सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस बल के साथ टीम धुरगांव गांव पहुंची तो गाड़ी के आसपास चार युवक खड़े मिले। पुलिस के पूछताछ करने पर एक युवक फरार हो गया। शंका होने पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 350 बोतल शराब, 221 पीस केन वीयर बरामद हुई। पुलिस ने एक स्कार्पियो व एक अन्य वाहन कब्जे में ले लिया। पुरैनी एसं के अनुसार। पुरैनी-डुमरैल बस स्टैंड के पास से पुरैनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने 36 लीटर देसी शराब के साथ पुरैनी के पूर्वी निषाद टोला के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
स्रोत-हिन्दुस्तान