जल्द शुरू हो बिहारीगंज से बनमनखी रेल सेवा
बिहारीगंज-बनमनखी रेल सेवा शुरू करने की मांग को ले शनिवार को रेल संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने स्टेशन पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना पर बैठे संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि आमान परिवर्तन के नाम पर साढ़े तीन वर्षों से भी अधिक समय से बिहारीगंज की रेल सेवा ठप रखी गयी है। संघर्ष समिति अध्यक्ष अनिल कुमार बंधू ने कहा कि बिहारीगंज की रेलसेवा बंद रहने से पिछले कई वर्षों से इस इलाके का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गया है। आलमनगर विधानसभा और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।
धरना में राजन गुप्ता, लालबाबू, आशुतोष कुमार विक्की, मो. रईस, अमित आनंद सहित स्थानीय और समिति से जुड़े लोग मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान