एनएच पर आवागमन जल्द होगा बहाल
भलुवाही गांव के समीप एनएच 106 पर पानी के तेज बहाव के कारण पिछले नौ दिनों ठप पड़ा आवागमन गुरुवार देर शाम तक बहाल हो जाने की उम्मीद है। सड़क को दुरूस्त करने का काम अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसी आईएल एंड एफएस के कर्मी काम में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। प्लास्टिक के बोरे में मिट्टी भरकर सड़क पर डाला जा रहा है। हालांकि सड़क पर पानी का बहाव अभी भी जारी है।
कटाव स्थल पर सीमेंट के पाइप के सहारे सड़क पर पानी के दबाव को कम किया जा रहा है। सड़क को दुरूस्त करने में जेसीबी की भी मदद ली जा रही है। निर्माण एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि फिलहाल किसी तरह आवागमन चालू कर दिया जाएगा। आवागमन चालू होने की उम्मीद से लोगों में राहत महसूस की जा रही है। गौरतलब है कि आफत की बारिश में भलुवाही गांव के समीप कई जगहों पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा था। पानी के तेज बहाव के कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया था। लोग पैदल चलकर ही सड़क पार करते थे। जिले के दक्षिणी के कई प्रखंडों के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।