बदमाशों ने चालक को पीटा ट्रैक्टर लेकर फरार, केस
मधेपुरा- मुरलीगंज एनएच 107 पर पड़वा नवटोल के पास शुक्रवार की शाम चार बदमाशों ने चालक को मारपीट कर जख्मी करने के साथ ही ईंट लोड ट्रैक्टर लेकर भाग गया। शोर मचाने के बाद बदमाश चालक को छोड़कर फरार हो गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात ही रजनी गांव से ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। जख्मी ट्रैक्टर चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ईंट व्यवसायी विश्व प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की शाम मिठाई निवासी चालक ललन कुमार ईंट लेकर मुरलीगंज के दीघी गांव जा रहा था। परवा नवटोल के निकट बाइक सवार चार बदमशों ने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोक लिया। हथियार की नोक पर ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को अपने कब्जे ले लिया। दो बदमाशों ने चालक को बाइक पर बैठा लिया। दो बदमाश ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। रास्ते में बदमाशों ने ईंट भट्टा मालिक का मोबाइल नंबर देने को कहा। मोबाइल नंबर पता नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने थ्रीनट के बट से मारकर चालक को जख्मी कर दिया। भट्टा मालिक से 10 लाख की रंगदारी नहीं मिलने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी। मुरहो टोला के शोर मचाने पर चालक को छोड़कर बदमाश फरार हो गया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
स्रोत-हिन्दुस्तान