सीमा पर एक माह में 182 पशु और पांच वाहन जब्त
पशु तस्करी की मिल रही सूचना के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर लगातार चलाये रहे अभियान के तहत बीते एक माह में चार थाना की पुलिस ने 182 पशुओं को जब्त किया। जिसमें बरामद पशु के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पांच वाहन भी जब्त किया गया।
किशनगंज थाना क्षेत्र में 70 पशुओं को जब्त किया गया, एक युवक को गिरफ्तार किया गया व दो ट्रक जब्त किया गया। दिघलबैंक थाना क्षेत्र में 10 पशु जब्त किया गया, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, दो पिकअप वाहन जब्त किया गया। गलगलिया थाना में 25 पशु जब्त किया गया, कुर्लीकोट थाना में 77 पशुओं को जब्त किया गया, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व एक ट्रक जब्त किया गया। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ लगातार सभी थानाध्यक्षों से तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की मोनेटरिंग कर रहे थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान