Home किशनगंज बहादुरगंज नप अध्यक्ष का चुनाव रद्द

बहादुरगंज नप अध्यक्ष का चुनाव रद्द

0 second read
Comments Off on बहादुरगंज नप अध्यक्ष का चुनाव रद्द
0
228

बहादुरगंज नप अध्यक्ष का चुनाव रद्द

डीआरडीए के रचना भवन में गुरूवार को डीएम हिमांशु शर्मा के निर्देश पर बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव लिपिकीय भूल के कारण स्थगित कर दिया गया। चुनाव स्थगण की घोषणा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद व एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने की। दोनो पदों के चुनाव में शामिल होने के लिए बहादुरगंज नगर पंचायत के 18 में 14 पार्षद एकजुट होकर निर्धारित समय से पहले ही पहुंच चूके थे। चार वार्ड पार्षदों के अनुपस्थित होने के कारण नियमानुसार इनका इंतजार भी किया गया। बाद में चुनाव की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई। प्रक्रिया के दौरान चुनाव को अधिकारी को कूछ लिपिकीय भूल की जानकारी मिली। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग व डीएम हिमांशु शर्मा के साथ विचार विमर्श के बाद चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की गई। इधर चुनाव स्थगित होने के बाद मौके पर मौजूद वार्ड पार्षदों में नाराजगी छा गई और सभी 13 पार्षद विरोध प्रदर्शन करते हुए डीआरडीए के समीप धरना पर बैठ गये। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह पार्षद पवन अग्रवाल ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत चुनाव स्थगित कराया गया है। इसका हमलोग एक मत होकर विरोध करते हैं। पार्षदों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अगर चुनाव स्थगित ही करना था तो पूर्व में ही चुनाव के तिथि की घोषणा क्यों की गई। पूर्व अध्यक्ष सह पार्षद मुरतजा अनवर राही ने कहा कि बहादुरगंज नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जो पत्र जारी किया गया उसमें लिखा गया था की किशनगंज के मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर निर्वाचन करने हेतु पार्षदों को उपस्थित होना है। जबकी उन्हें पत्र में किशनगंज नगर परिषद के स्थान पर बहादुरगंज नगर पंचायत अंकित किया जाना था। सोची समझी साजिश के तहत चुनाव स्थगित किया गया। पहुंचने वाले पार्षदों में संजय भारती, शाकिर आलम, दीपक कुमार, फैयाज आलम, सैयदुर रहमान, रफत नाज, हुस्न शबाना, राशमणी देवी, कमरून निशा, सुनीता देवी, नूजत परवीन आदि मौजूद थे। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि लिपिकीय भूल की जानकारी चुनाव आयोग को तत्काल दी गई थी। उसके बाद चुनाव स्थगण का निर्देश देने के बाद चुनाव को स्थगित किया गया। चुनाव आयोग से तिथि निर्धारित की घोषणा के बाद नई तिथि निर्धारित की जायेगी।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…