अब कारा में बंद बंदियों को भी किया जाएगा साक्षर
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मंडल कारा परिसर में रविवार को साक्षरता अभियान का आगाज किया गया। कारा मेें प्रवेश करने वाले निरक्षर बंदियों को अब मंडल कारा में साक्षर करने का प्रयास किया जायेगा। काराधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि मंडल कारा में बंद निरक्षर बंदियों को साक्षर किये जाने को लेकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। अब दोष सिद्ध बंदी एवं विचाराधीन बंदी को पूर्णत: साक्षर बनाये जाने की सरकार की योजना को सफल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि निरक्षर एवं पढ़े लिखे बंदियों की सूची तैयार की गई है। जो बंदी बिलकुल अनपढ़ हैं उन्हें सर्वप्रथम अक्षर ज्ञान, प्राथमिक अंक गणित एवं सामान्य ज्ञान सिखाया जायेगा। दो सत्र में पढ़ाई का संचालन किया जायेगा। प्रथम सत्र में आठ बजे से ग्यारह बजे तक व द्वितीय सत्र चार बजे के बाद चले.
स्रोत-हिन्दुस्तान