अफवाह में दो युवकों की पिटाई
बच्चा चोर के संदेह में शुक्रवार को दो युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लेकिन साइबर सेनानी के सदस्यों ने किसी प्रकार उग्र भीड़ से दोनों युवकों की जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के इकरा पंचायत के ग्वालटोली गांव में दो युवक काफी देर से घूम रहे थे, युवकों को काफी देर से अपने गांव में यहां वहां घूमते देख कर लोगों को उस पर बच्चा चोर होने का संदेह हो गया।
किसी ने गांव में दोनों के बारे में बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी। बच्चा चोर की बात सुनते ही गांव के लोगों ने उन दोनों युवकों अकील आलम (30) अफसर (28) की पिटाई करने लगे। कुछ लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष को दिया। गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने उक्त गांव एवं आसपास के साइबर सेनानियों को इसकी जानकारी देते हुए तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गये। हालांकि थानाध्यक्ष से पहले साइबर सेनानी के सदस्यों ने किसी प्रकार से दोनों युवकों को लोगों की भीड़ से बचाकर एक व्यक्ति के घर में बंद कर दिया था। थानाध्यक्ष पहुंचने के बाद दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया एवं थाना पहुंचकर स्थानीय चिकित्सक से दोनों का इलाज कराया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के अनुसार युवकों की पहचान अकील आलम पिता फजलुर रहमान तथा अफसर आलम पिता मुजीब, दोनों ग्राम सताल बहादुरगंज के रूप में की गई है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।