मध्याह्न भोजन से उल्टी और पेट दर्द
शहर कर कमला नेहरू बालिका मध्यम विद्यालय में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से आठ बच्चों को पेट दर्द जिसमें तीन बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगा। वहीं विद्यालय की शिक्षिका नसरीन अहमद ने सदर अस्पताल में बताई कि उसने भी मध्यान भोजन चखा तो उन्हें भी उल्टी होने लगी।
उसके बाद सभी पीड़ित को आनन-फानन सदर अस्पताल लेकर गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जांच करते हुये कहा कि मामला फूड प्वाईिनग हो सकता है,जिन्हें दवाई देकर ओबरवेशन में रखने की बात कही। पीड़ित बच्चों में जानशीन खातून वर्ग सात, रुखसार परवीन, पार्वती कुमारी, पंखुरी कुमारी, एहसान अली वर्ग तीन, खुशी वर्ग दो,मदीना व मो.आसिफ वर्ग एक के छात्र -छत्रा शामिल हैं। एमडीएम प्रभारी शिव शंकर मिस्त्री ने कहा कि एमडीएम खाने से कुछ बच्चों में उल्टी-पेट दर्द की शिकायत की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। वर्तमान ने शहर के 38 विद्यालय में एनजीओ द्वारा एमडीएम पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार की कमला नेहरू बालिका मध्यम विद्यालय के अलावा किसी अन्य विद्यालय से शिकायत की सूचना नहीं है।