Home किशनगंज मध्याह्न भोजन से उल्टी और पेट दर्द

मध्याह्न भोजन से उल्टी और पेट दर्द

2 second read
Comments Off on मध्याह्न भोजन से उल्टी और पेट दर्द
0
184

मध्याह्न भोजन से उल्टी और पेट दर्द

शहर कर कमला नेहरू बालिका मध्यम विद्यालय में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से आठ बच्चों को पेट दर्द जिसमें तीन बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगा। वहीं विद्यालय की शिक्षिका नसरीन अहमद ने सदर अस्पताल में बताई कि उसने भी मध्यान भोजन चखा तो उन्हें भी उल्टी होने लगी।

उसके बाद सभी पीड़ित को आनन-फानन सदर अस्पताल लेकर गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने जांच करते हुये कहा कि मामला फूड प्वाईिनग हो सकता है,जिन्हें दवाई देकर ओबरवेशन में रखने की बात कही। पीड़ित बच्चों में जानशीन खातून वर्ग सात, रुखसार परवीन, पार्वती कुमारी, पंखुरी कुमारी, एहसान अली वर्ग तीन, खुशी वर्ग दो,मदीना व मो.आसिफ वर्ग एक के छात्र -छत्रा शामिल हैं। एमडीएम प्रभारी शिव शंकर मिस्त्री ने कहा कि एमडीएम खाने से कुछ बच्चों में उल्टी-पेट दर्द की शिकायत की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। वर्तमान ने शहर के 38 विद्यालय में एनजीओ द्वारा एमडीएम पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार की कमला नेहरू बालिका मध्यम विद्यालय के अलावा किसी अन्य विद्यालय से शिकायत की सूचना नहीं है।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…