
वाहन चेकिंग में 22 हजार रुपये जुर्माना वस
सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर शनिवार को टाउन थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई दो पहिया वाहन चालकों से कुल 22 हजार रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई।
चेंकिग अभियान एमभीआई संजय टाइगर के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें मोबाइल दारोगा अनीस कुमार भी शामिल थे। एमभीआई ने बताया कि वाहन चेंकिंग के दौरान कई दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट व लाइसेंस नहीं रहने के कारण जुर्माना लगाया गया। इस दौरान जुर्माना राशि लेने के बाद इनलोगों को वाहन चलाते समय इन सभी चीजों को रखने की बात कही। वहीं वाहन चेकिेंग के दौरान लोग इधर से उधर रास्ता बदलते दिखे। कई लोग दूर से ही चेकिंग देख अपने वाहन को वापस पीछे की ओर मोड़ लिया। नियम को जानें और हेलमेट का उपयोग करें।
Source – Hindustan