
उर्स का आयोजन 29 व 30 को
पोठिया। पोठिया के डांगीबस्ती सुफी अब्दुल शाह हलीम के मजार में दो दिवसीय वार्षिक उर्स आगामी 29 व 30 दिसंबर को होगी। जिसकी तैयारी उर्स कमिटी द्वारा जारी है। कमिटी के अध्यक्ष कैशर आलम व सचिव मो. काबुल पैक्स अध्यक्ष जुल्फकार अली ने बताया कि सूफी अब्दुल शाह हलीम के मजार में 73वीं उर्स तय तिथि के तहत दिसंबर माह की 29 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 30 दिसंबर को समाप्त होगी। उर्स में धार्मिक तकरीर के लिए कोलकोता, यूपी, बनारस आदि स्थनों से मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा तकरीर होगी। पश्चिम बंगाल, नेपाल, यूपी बिहार के कोने कोने से हजारों की संख्या में लोग चादरपोशी करने सूफी अब्दुल हलीम के मजार में पहंचते है। इस जगह के प्रति लोगों में काफी आस्था है।
HINDUSTAAN