ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र स्थित ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क पर कलियागंज के निकट ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक बाइक चालक ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के क्रम ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। जिससे घायल मोटरसाइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान इस्लामपुर में हो गई है।
इधर पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान मनोज कुमार राय (30) पिता समेर निवासी गंजाबाड़ी थाना पोठिया के रूप में की गई है। मनोज मछली का व्यवसाय कर अपना छह सदस्यीय परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार करता था। मनोज मंगलवार को तैयबपुर बाजार से मछली बिक्री कर वाइक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में कलियागंज के निकट लकड़ी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वह लहू लुहान होकर मौके पर ही गिर गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लेकिन घायल मनोज की नाजुक स्थिति को देखकर किसी ने भी इलाज हेतु ले जाने में हिम्मत नहीं जुटा पाई। सूचना मिलने पर ही चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी ने घायल को पुलिस जीप में बैठकर पोठिया पीएचसी ले गए। पीएचसी में उपचार के बाद इसलामपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्रोत-हिन्दुस्तान