Home किशनगंज ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

1 second read
Comments Off on ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
0
142

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र स्थित ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क पर कलियागंज के निकट ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक बाइक चालक ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के क्रम ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। जिससे घायल मोटरसाइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान इस्लामपुर में हो गई है।

इधर पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान मनोज कुमार राय (30) पिता समेर निवासी गंजाबाड़ी थाना पोठिया के रूप में की गई है। मनोज मछली का व्यवसाय कर अपना छह सदस्यीय परिवार का भरण पोषण किसी प्रकार करता था। मनोज मंगलवार को तैयबपुर बाजार से मछली बिक्री कर वाइक से घर लौट रहा था, इसी क्रम में कलियागंज के निकट लकड़ी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वह लहू लुहान होकर मौके पर ही गिर गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लेकिन घायल मनोज की नाजुक स्थिति को देखकर किसी ने भी इलाज हेतु ले जाने में हिम्मत नहीं जुटा पाई। सूचना मिलने पर ही चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी ने घायल को पुलिस जीप में बैठकर पोठिया पीएचसी ले गए। पीएचसी में उपचार के बाद इसलामपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…