नहीं निकली धूप, दिनभर चली सर्द हवा
सोमवार की सुबह भी धूप नहीं निकलने व तेज ठंडी हवा चलने से लोग ठंड से बेहाल दिखे। लोगों को उम्मीद थी कि दोपहर बाद धूप निकलेगा तो ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि कुछ देर के लिए धूप निकला भी लेकिन तेज ठंडी हवा की वजह से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई। पछुआ हवा चलने के कारण धूप की गर्मी कमजोर साबित हो रही थी।
दोपहर बाद धूप के जाते ही फिर कनकनी की चपेट में शहर आ गया। हालांकि राहगीरों व दैनिक मजदूरों के लिए राहत की बात यह रही कि नगर परिषद द्वारा ठंड को देखते चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे खासकर रात के समय चौक-चौराहा होकर गुजरते वक्त लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव सहारा लेते हैं। सोमवार को किशनगंज का न्यूनतम तापमान 8 व अधिकतम 20 डिग्री रिकार्ड किया गया।
HINDUSTAAN