Home किशनगंज नहीं निकली धूप, दिनभर चली सर्द हवा

नहीं निकली धूप, दिनभर चली सर्द हवा

2 second read
Comments Off on नहीं निकली धूप, दिनभर चली सर्द हवा
0
275

नहीं निकली धूप, दिनभर चली सर्द हवा

सोमवार की सुबह भी धूप नहीं निकलने व तेज ठंडी हवा चलने से लोग ठंड से बेहाल दिखे। लोगों को उम्मीद थी कि दोपहर बाद धूप निकलेगा तो ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि कुछ देर के लिए धूप निकला भी लेकिन तेज ठंडी हवा की वजह से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई। पछुआ हवा चलने के कारण धूप की गर्मी कमजोर साबित हो रही थी।

दोपहर बाद धूप के जाते ही फिर कनकनी की चपेट में शहर आ गया। हालांकि राहगीरों व दैनिक मजदूरों के लिए राहत की बात यह रही कि नगर परिषद द्वारा ठंड को देखते चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे खासकर रात के समय चौक-चौराहा होकर गुजरते वक्त लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव सहारा लेते हैं। सोमवार को किशनगंज का न्यूनतम तापमान 8 व अधिकतम 20 डिग्री रिकार्ड किया गया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…