
जमीन घेराबंदी को ले किया हंगामा
शहर के सुभाष पल्ली चौक के समीप एक खाली पड़ी जमीन पर मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब एक पक्ष के लोग अपनी जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों पर घेराबंदी का आरोप लगाते हुए जमीन खाली करवाने पहुंचे। मामले की सूचना पर विधि व्यवस्था के मद्देजनर एसडीएम शहनवाज अहमद, एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार व सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे इसके बाद मामला शांत हुआ।
मौके पर पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ ने दोनो पक्षों को समझाया और कागजात के साथ कार्यालय आने की बात कही गई। मामले को लेकर सुभाष पल्ली निवासी तपन कुमार दास ने सदर थाने में विधायक सहित दो अन्य के विरूद्ध आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन के अनुसार मंगलवार को कुछ युवक जबरन खाली करवाने पहुंचे और जमीन पर लगे घेराबंदी को तोड़ दिया। स्टाफ रंजीत कुमार दास के साथ दुर्व्यवहार किया। वही दूसरे पक्ष से चाकूलिया विधायक अली इमरान उर्फ विक्टर ने बताया कि उक्त जमीन हमारी है और पार्टी कार्यालय के उदघाटन के लिए पहुंचे थे तो देखे की जमीन पर घेराबंदी किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व मामले को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया गया था। एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि मामले को लेकर सीओ को जांच का आदेश दिया गया है। जमाबंदी, केवाला व खतियान किनके नाम से है इसकी जांच की जायेगी। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। शहर में किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो वे कानूनी प्रक्रिया से उसका हल निकालें। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जमीन किसकी है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। इस मामले में दोनों पक्षों से दस्तावेज की मांग की गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान