त्योहार पर ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी की गई
दीपावली व छठ पर्व के दौरान दुसरे प्रदेशों से ट्रेन से यात्रा कर अपने घर वापस लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल थाना पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस आरपीएफ के सहयोग से विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में तलाशी अभियान चला रही है। वहीं प्लेटफार्म में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में यात्री के सामानों की भी तालाशी ली जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एनाउसमेंट कर सतर्कता बरते जाने की अपील की जा रही है। यहां बता दें कि पर्व त्योहार के दौरान बाहर से अपने घर वापस लौटने वाले यात्रियों को खाने-पीने की चीज खिलाकर नशा खुरानी के सदस्य अपना शिकार बनाने की फिराक में रहते हैं। वह रेल थानाध्यक्ष यात्रियों से भी जागरूक रहने की अपील की है।