विरोध प्रदर्शन करें, विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा न हो: एसपी
सोशल मीडिया सेल पर निगरानी बरतने के लिए किशनगंज पुलिस द्वारा गठित निगरानी सेल सोशल मीडिया की सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रही है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित निगरानी सेल लगातार आपत्तिजनक मैसेजों को ट्रेस कर रही है। इसके लिए सेल के द्वारा कुछ शरारती तत्वों को भी चिन्हित किया गया है। विशेष सेल द्वारा सभी संदिग्ध एवं उपद्रवी प्रवृति के व्यक्तिओं के मोबाइल नबंर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंटस पर नजर रख रही है। सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह की सामाजिक विद्वेष, उत्तेजना फैलाने वाले या किसी धर्म-जाति-समूह के विरुद्ध भ्रामक या दुष्प्रचार वाले संदेशों का आदान प्रदान करना कानून अपराध है। जिसमें संबंधित व्यक्तियों पर धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 326, 153अ, 295, 296, 120बी, 67आईटी एक्ट इत्यादि में केस दर्ज कर कड़ी कारवाई का प्रावधान है। एसपी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरीके के बहकावे में ना आयें।
HINDUSTAAN