Home किशनगंज होमबिहार पॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण करें सुनिश्चित

होमबिहार पॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण करें सुनिश्चित

0 second read
Comments Off on होमबिहार पॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण करें सुनिश्चित
0
258

पॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण करें सुनिश्चित

कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवम लाभुकों को जागरूक करने हेतु त्रिस्तरीय पॉश मशीन जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । कोचाधामन प्रखंड प्रतिनिधि जवादुल हक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रशिक्षण में सभी डीलरो को पॉस मशीन के बारे में जागरूक किया गया।

प्रशिक्षण मे लाभुकों को पॉस मशीन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने व जागरूक करने पर जोर दिया गया । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज कुमार मंडल व कार्यपालक सहायक विकास कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में मौजूद डीलरों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को अभियान चला कर आप सभी लोग पॉश मशीन के बारे में जागरूक करें । आप सभी डीलर खाद्यान्न का वितरण पॉस मशीन के द्वारा ही करें। वितरण मशीन से नही होने की स्तिथ में पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त कर खाद्यान्न का वितरण करे । वही इस दौरान डीलरो ने अपनी समस्याओं को भी रखा। कोचाधामन प्रखंड जनवितरण प्रणाली बिक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जुल्फिकार हसन भुट्टू ने इस दौरान कहा कि पॉश मशीन के सही से काम नहीं करने के कारण लाभुकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अनाज उठाव के लिए डीलरो के यहाँ दो तीन दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है । इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जावदुल हक, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जफर असलम, जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जुल्फिकार हसन भुट्टू , कार्यपालक सहायक विकास कुमार सिंह, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता रोहेल आलम, परवेज आलम, मनोज कुमार, अब्दुल बारीक, अब्दुल रहीम, जफर आलम, नैयर आलम, मतीउर रहमान सहित कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के सभी 24 पंचायत के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता आदि मौजूद थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…