जिले के नदी, तालाब और कुएं का होगा जीर्णोद्धार
जल, जीवन व हरियाली अभियान के तहत जिला परामर्शदातृ समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को डीआरडीए के रचना भवन में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मंत्री श्री राय ने कहा कि आने वाले समय में किशनगंज जिला पूरा हरा-भरा होगा। पौध रोपण अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि जल, जीवन व हरियाली को लेकर नदी, तालाब, कुंआ का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आने वाले समय में इसके परिणाम नजर आयेंगे। कहा किशनगंज जिला प्रशासन के काम करने के तरीका काफी बेहतर है। जिले में विकास के कई कार्य हुए हैं और कई विकास के योजनाएं चलाये जा रहे हैं। हाल के दिनों में किशनगंज राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है और कुछ विभाग तो पहले स्थान पर जगह बनाया है। मंत्री श्री राय ने अधिकारियों के साथ संबंधित मामले की हर एक विन्दु पर समीक्षा की और कई अहम निर्देश भी दिये।
HINDUSTAAN