सर्विस रोड पर बह रहा नाले का पानी
किशनगंज। एनएच-31 के सर्विस रोड पर जेपीटी गोला के समीप नाला का गंदा पानी के बहाव से स्थानीय लोग परेशान हैं। इसकी वजह एन एच 31 पर बन रहे फ्लाई ओवर के कारण नाला को बंद किए जाने के कारण जलनिकासी का इंतजाम नहीं होना है। नगर में एनएच-31 पर एनएचएआई द्वारा एक फ्लाईओवर पहले बनाया गया था।
HINDUSTAN