नव वर्ष के जश्न में डूबे लोग, दी शुभकामनाएं
नववर्ष 2020 के पहले दिन बुधवार को सभी लोगों ने अपने अंदाज में नया वर्ष मनाया। युवा व बच्चों ने शहर के ओद्रा घाट स्थित पिकनिक स्थल पर जाकर नववर्ष का आनंद उठाया तो बड़े बुजुर्गों ने शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर अपनी हाजिरी लगाई तथा भगवान से नववर्ष में सुख शांति की कामना की। 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को फोन, वाटसअप व सोशल मीडिया के जरिए नववर्ष की शुभकामनाएं देने लगे।
देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। बुधवार को लोगों में उत्सवी माहौल का नजारा देखने को मिला। जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट एवं मंदिरों में बुधवार की सुबह से बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे थे। नए साल के इंतजार में मंगलवार रात घड़ी की सुई 12 पर चढ़ते ही लोग खास कर युवा पीढ़ी वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस,मैसेंजर इमो के माध्यम से लोग एक-दूसरे को न्यू इयर शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हुआ जो बुधवार दिन भर चला ।
HINDUSTAAN