
नेपाल सीमा से सटी पंचायतों में कोरोना पर सतर्कता
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस चीन में कहर बरपाते हुए अब नेपाल में भी दस्तक दे चुका है। नेपाल में कोरोना वायरस के मरीज की पहचान होने से बिहार सरकार भी सतर्क हो गया है। इसे मद्देनजर पंचायती राज के बिहार सरकार के अपर सचिव हरेंद्र नाथ दूबे नेपाल से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णियात, अररिया सहित किशनगंज डीएम को पत्र लिखकर नेपाल सीमा से सटे पंचायत के लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा है कि नेपाल बाहर का पड़ोसी देश होने के साथ-साथ दोनों देश की सीमा खुली हुई है, जिसके कारण नेपाल व भारत के नागरिक प्रति दिन दैनिक कार्य हेतु भारत-नेपाल आते -जाते रहते हैं। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति भारत आये और इससे भारत के नागरिक भी इस वायरस के शिकार हो जाए। सीमा खुली रहने के कारण विशेष चौकस रहने की जरूरत है, तथा इस वायरस से बचाव के लिए नेपाल सीमा से सटे सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया। डीएम हिमांशु शर्मा ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी बीडीओ को सभी पंचायतों में ग्राम सभा कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। पंचायती राज के अपर सचिव ने पत्र में संबंधित जिला के सिविल सर्जन को कोरोना वायरस के बचाव को एवं जागरूकता को लेकर एसओपी तैयार कर ग्राम सभा में वितरण करने का निर्देश दिए हैं। जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण व इससे बचाव के बारे में जानकारी दिया जाए साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर कहां और किस संस्थान और किन से संपर्क करना है संबंधी सभी का मोबाइल नंबर लिखा रहना चाहिए।
HINDUSTAAN