विधायक को सौंपा मांगपत्र
विधायक को सौपा मांग पत्र
किशनगंज। एक प्रतिनिधि
पंचायत वार्ड सचिव संघ मानदय देने, स्थायीकरण करने एवं अनुरक्षक पद पर
बहाल करने की मांग को लेकर सचेतक सत्तारूढ़ दल सह ठकुरगंज विधायक नौशाद
आलम को अपनी मांग पत्र दिया। बुधवार को विधायक श्री आलम के पटना स्थित
आवास में पंचायत वार्ड सचिव संघ केप्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कुमार,
प्रदेश सचिब सिकंदर ,प्रदेश उपाध्यक्ष कामदेव , किशनगंज जिलाध्यक्ष अबु
रेहान व दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष इसहाक आलम आदि ने मिलकर मांग पत्र
सौंपा। मांग पत्र में कहा है कि सभी वार्ड सचिव बिहार सरकार के द्वारा
गठित वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्यवन समिति द्वारा जो महत्त्वकांक्षी
योजना पंचायत में चलाए जाते हैं उसमे वार्ड सचिव पूर्ण रूप से ईमानदारी
से भागीदारी अपने दायित्व का निर्वाहन करते हैं। इसके एवज में सरकार न तो
कोई मानदय या भत्ता दिया जाता है। संघ द्वारा दिये गए मेमोरेण्डम को अपने
लेटर पैड में विधायक नौशाद आलम ने बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री
कपिल देव कामत को अग्रसारित किया। इसकी जानकारी किशनगंज जिलाध्यक्ष अबु
रेहान ने दी। उन्होंने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के अगुवाई में एक
शिष्टमंडल स्थायीकरण एवं मानदेय के लिए पंचायती राज के प्रधान सचिब अमृत
लाल मीणा से मिलकर अपनी मांगें रखी।
स्रोत-हिन्दुस्तान