मुख्य बाजार में गंदगी का अंबार
सड़कों पर बह रही नाले का पानी और उससे फैल रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सड़कों से गुजरने में जहां राहगीरों को परेशानी हो रहा है वहीं स्थानीय दुकानदार इस नारकीय स्थिति में रहने को विवश हैं। यह हाल शहर के मुख्य बाजार गुदरी का है। इस समस्या से नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है।
पिछले 15 दिनों से गुदरी बाजार में यह समस्या बनी हुई है, इसके बाद भी नगर परिषद का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पाया है। इस रास्ते में नाले का पानी बहने से पैदल यात्री अपना रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से जा रहे हैं। इस कारण यहां कई दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों की संख्या में गिरावट आ गई है। सोमवार को भी इस सड़क की यही स्थिति रही। दिन के दो बज रहे थे और बाइक सवार तो किसी तरह नाले के पानी के बीच अपना गाड़ी लेकर आ रहे जा रहे थे। जबकि कई पैदल यात्री नाक पर हाथ रखे साइड का रास्ता पकड़कर जा रहे थे। स्थानीय दुकानदार सुभाष दास, संतोष दास, राजकिशोर गुप्ता, बुलबुल साहा, नरेश दास, ध्रुव मोदक, संजीत दास, बाबूल साहा, विजय दास, जमीरुद्दीन, कैलाश कुमार, संजय दास आदि ने बताया कि छठ के पहले से यह समस्या बनी हुई है।
जिस कारण हमलोगों का रहना मुश्किल हो गया है। दुर्गंध भरी गंदगी के बीच व्यवसाय करना मजबूरी बनी हुई है। इस कारण दुकान पर ग्राहक भी नहीं रुक रहे हैं। व्यापार प्रभावित हुआ है। पहले की अपेक्षा ग्रहकों की संख्या में कमी आयी है। ग्राहक दूसरे दुकान से खरीददारी कर चले जा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या को ले नगर परिषद व वार्ड पार्षद को मौखिक रुप से ध्यान आकृष्ट कराया गया है। लेकिन इसका कोई हल अब तक नहीं निकल सका है। दुकानदारों ने कहा के नगर परिषद व्यापारियों की समस्या को देखते हुए यहां शीघ्र नाले की सफाई कराये ताकि यहां जलजमाव से निजात मिल सके और लोगों को आने जाने में गंदे पानी का सामना नहीं करना पड़े। नगर परिषद के उपाध्यक्ष आची देवी जैन ने कहा कि नगर परिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान