Home किशनगंज किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

6 second read
Comments Off on किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE
0
1

किशनगंज में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन की मौत – KISHANGANJ WALL COLLAPSE

किशनगंज में बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने से शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना रविवार देर रात की है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में दीवार गिरने से मौत के बाद कोहराम मचा है. इस घटना में शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के पास रविवार की रात में हुई. एक व्यक्ति जख्मी है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

‘पेशाब करने के दौरान हादसा’: मृतकों की पहचान मो. आलम (65), भरत कुमार (40) और मो शाहिद आलम के रूप मे हुई है. मो मुन्ना पिता इब्राहिम रहमत गंभीर रूप से जख्मी है. घटना किसी दौरान हुई इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी रामु अग्रवाल के घर की बाउंड्री के पास पेशाब करने गए थे तभी 4 लोगों पर दीवार गिर गयी.

“चारों लोग पेशाब करने के लिए गए थे. इसी दौरान बाउंड्री की दीवार लोगों पर गिर गयी. सभी उसके नीचे दब गए. तीन लोगों की मौत हो गयी है.” -प्रिंस आजम, वार्ड पार्षद

दो लोगों की सीएचसी में ही मौत: हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सभी बाउंड्री के पास बैठकर ताश खेल रहे थे. इसी दौरान बाउंड्री की दीवार गिर गयी. इस घटना में चारों लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में लोगों ने मलबा को हटाया और चारों को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

तीसरे की सदर में मौत: घायल दो लोगों को गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने तीसरे व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. संभवत: सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मो. मुन्ना का इलाज सदर अस्पतला में चल रहा है. इसकी भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इधर सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार एसडीपीओ-1 गौतम कुमार पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

“घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गयी है. घायल व्यक्ति को देखने पीएचसी पहुंच कर परिजनों से बात की. तीन लोगों की मौत हो हुई है. मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच होगी.” -गौतम कुमार, एसडीपीओ-1

इलाज में लापरवाही का आरोप: स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अंसारी ने घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि अस्पताल में चिकित्सक समय से मौजूद नहीं हुए, इसलिए इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी. कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में नहीं रहती जिसका नतीजा है कि अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

‘जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो’, BJP या RJD किसके लिए संदेश? – NITISH KUMAR

‘जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो’, BJP या RJD किसके लिए संदेश…