
ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा ट्रांसफॉर्मर, सात महिला समेत आठ जख्मी
ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिरा ट्रांसफॉर्मर, सात महिला समेत आठ जख्मी
बड़हिया. थाना क्षेत्र के बाइपास मोड़ के स्थित सड़क किनारे स्थित बिजली ट्रांसफाॅर्मर के ट्रैक्टर के ट्रॉली पर गिर जाने से उसपर सवार एक पुरुष सहित आठ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसमें से पुरुष सहित सात महिला को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल महिला इंदुपुर निवासी गौतम कुमार के पुत्र के मुंडन बड़हिया के निमिया तलाब स्थित मोहनगरी स्थान में मुंडन संस्ककार कराकर ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक ट्रांसफार्मर पोल सहित ट्रैक्टर के ट्रॉली पर गिर गया. जिससे ट्रैक्टर में सवार सात महिला व एक पुरुष इसकी चपेट में आ गये.
घटना के बाद मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सभी घायल महिला को इलाज के लिए बड़हिया ररफल अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अनिल ठाकुर व स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सभी महिला का प्राथमिक उपचार के उपरांत एंबुलेंस के माध्यम से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है. तो वहीं ग्रामीणों में बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्याप्त है.घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, भाजपा नेता अमित कुमार, वार्ड पार्षद प्रेमचंद कुमार, प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिए और सभी मरीजों को पटना भेजने में मदद किया. घायलों में बिना देवी पति जितेंद्र सिंह, रानी देवी पति गौतम कुमार, अजंलि कुमारी पति रिशव कुमार, वंदना देवी पति रामप्रवेश सिंह, प्रियंका देवी पति नारायण सिंह, रेणु देवी पति कृष्णनंदन सिंह, रिशव सिंह पिता दुर्गेश सिंह, प्रीति कुमारी पति नंदन सिंह शामिल हैं. जिसमें रेणू देवी को छोड़ सभी घायल को पटना रेफर कर दिया गया है.